Friday, 14 October 2016

Happy Diwali Whatsapp Status,SMS and Wishes in Hindi Font


Happy Diwali
Diwali is on November Month. Say Happy Diwali to all your friends, relatives, parents, use Diwali wishes and Diwali messages in hindi below as your whatsapp status, facebook status or you can also send these wishes as SMS. Diwali is celebrated as Lord Ram’s return to Ayodhya after winning Lanka and Ravan’s dahan. We have added best of diwali wishes to enable you wish your friends on this occasion using these Hindi Diwali wishes messages. List of SMS greetings and Diwali wishes Whatsapp status. Happy Diwali to all. Click Here to See Diwali Images.

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ
लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ
हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ॥
॥ॐ॥दीपावली की शुभकामनाएँ

दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।

दीपावली में दीयों का दीदार, बड़ों का दुलार और सबको प्यार॥ Happy Diwali

देवी महालक्ष्मी की कृपा से…आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो..इस पावन मौके पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥

फूल की शुरुआत कली से होती है..जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली, हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रौशनी दे एवं रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान करे” सभी को हमारी और से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

हर घर में हो सदा, ही मा लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

दीप जलते जगमगाते रहे..हम आपको आप हमें याद आते रहें…जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी…आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।

है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार..इस पावन अवसर पर आप सभी को दिवाली का प्यार..

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,सेहत मैं चार चाँद लगायें,लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,आप उस से भी ऊपर जाएँ ,दिवाली की शुभकामनायें

हर घर में हो सदा, ही मा लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

दीप जलते जगमगाते रहे..हम आपको आप हमें याद आते रहें…जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी…आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।

जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ,अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ , खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,इसी कामना के साथ शुभ दीपावली

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें…दुखों का नाश करें…प्रेम की फ़ुलझड़ी और अनार आपके घर को रोशन करें…रोशनी के दिये आपकी ज़िन्दगी में खुशीयाँ लाये॥

दीपावली का यह प्यारा त्योहार…जीवन में लाये खुशीयाँ अपार… लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार…शुभ कामना करें हमारी स्वीकार ॥

कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,सुख सम्पति मिले आप्को अपार,दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार॥

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार…खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार… आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार… मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार!

खुशियाँ हों overflow,मस्ती कभी न हों low,दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार॥ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे… गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे… सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये… ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

दिवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों, खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई .

दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,आप और आप के परिवार की दिवाली शुभ और मंगलमय हो ,** दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ **

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे… गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे… सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये… ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से…चाहतें हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से…सब हसरतें हो पूरी आपकी…और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से॥.

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार..

आई आई दिवाली आई..साथ में कितनी खुशीयाँ लाई..धूम मचाओ मौज मनाओ..आप सबको दिवाली की बधाई॥

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,ये ही कामना है हमारी आप के लिए ,*दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं*

दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ ,अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,आप और आप के परिवार की दिवाली शुभ और मंगलमय हो ,** दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ **

॥ॐ॥सफ़लता आपके कदम चूमती रहे.. खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें..यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए..लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रेह जाएँ॥ॐ॥

आई आई दिवाली आई,साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी, धूम मचाओ मौज मनाओ,आप सभी को दिवाली की बधाई॥ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

1 comment:

  1. दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
    Happy Diwali Whatsapp Status,SMS and Wishes in advance

    ReplyDelete