Thursday, 13 October 2016

Karva Chauth Whatsapp Status in Hindi Font


Karva Chauth Status
Karva Chauth is celebrated by Indian brides for long life of their husband. They fast for whole day long and eat on seeing the karva chauth moon.Checkout Karva chauth wishes, Karva Chauth images and Karva Chauth status below..

करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है.. आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!..Happy Karwa Chauth

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं , कब तूँ आएगा पिया , अपने हाथों से पानी पिलाकर , कब गले लगाएगा पिया तू

Hey My Love….एक दिन हम भी इसी तरह करवा चौथ मनाएंगे …..I promise…

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये , माथे पर अपने सिन्दूर लगाए , निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में , रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे

ना जाने क्यों रह -रह कर एक बात हमें बहुत है सताती , करवा चौथ करती है तुम्हारी बीवी , उम्र हमारी क्यों बढ़ती जाती है

मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना , मेरी gf ने रख लिया है , तुम बाद में रख लेना।

जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए। हम तो बैठे है आपके इंतजार में, आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए। Happy karwa chauth.

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,कि आप दोनों की खुशियाँ, एक पल के लिए भी न छूटे!शुभ करवा चौथ!

करवा चौथ का ये त्यौहार,आये और लाये खुशियाँ हज़ार,यही है दुआ हमारी,आप हर बार मनाये ये त्यौहार,सलामत रहें आप और आपका परिवार।

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।

करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..जीवन को नया रंग दिया है॥ haapy krwa chauth

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।

ग़ालिब ने खूब कहा है :ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!

ना जाने क्यों रह रह के एक बात हमें बहुत सताती है करवा चौथ रखती तुम्हारी बीवी और उमर तुम्हारी क्यों बड़ जाती है Happy Karwa Chauth.

चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,तुम्हारी सलामती की दुआ..तुझे लग जाये मेरी भी उमर,गम रहे हर पल तुझसे जुदा..

इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी

आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं,सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।

आज फिर आया है मौसम प्यार का,ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,पिया मिलन की रात है ऐसी आयी ,आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।

बिना खाये पिए व्रत करना..प्रेम की अटूट परिभाषा है..हम युहीं प्रेम बंधन में बंधे रहे ..मेरे दिल की बस यही आशा है

सुबह की किरण में.. सुबह की किरण में सरगी मिलेगी..आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी.. इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी.. हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी

एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से…चाहतें हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से…सब हसरतें हो पूरी आपकी…और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से॥.

करवा चौथ के दिन बड़ा खुश होता है,क्योंकि वो दिन बड़ा ही शुभ होता है,रखते है उस दिन पति के लिये व्रत,क्योंकि दिल में उनकी लम्बी उम्र की आस होती है।

धन्य है वो देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावें,धन्य है वो पति जो देवी रूप पत्नी पावें,धन्य है वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावें।

2 comments:

  1. Best Karva Chauth Whatsapp Status in Hindi Font
    Karva chauth wishes, Karva Chauth images and Karva Chauth status

    ReplyDelete
  2. Best Karva Chauth Whatsapp Status in Hindi Font
    Karva chauth wishes, Karva Chauth images and Karva Chauth status

    ReplyDelete